श्री राम भवन में धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गई श्री राम नवमीं, भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे श्री राम नवमीं महोत्सव के आठवें दिन की कथा करते हुए साध्वी किशोरी दासी जी ने श्री राम कथा का सार श्रद्धालुओं को समझाया और बताया कि अगर हम श्री राम चरित मानस को जीवन में धारण कर लें तो हमें कभी कोई कष्ट नहीं सताएगा तथा हम पर भगवान की असीम कृपा बनी रहेगी। श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में कथा को विश्राम देते हुए श्री राम भवन में आनंद उत्सव मनाया गया।

Advertisements

जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्री राम भजनों पर सभी खूब झूमें। इस दौरान स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्री राम का जीवन हमारे लिए आदर्श है और श्री राम चरित मानस की एक-एक पंक्ति में कई रहस्य छिपे हुए हैं। जिन्हें गहनता से समझकर जीवन में धीरण करना चाहिए। उन्होंने श्री राम नवमीं महोत्सव की सभी देशवासियों और विदेशों में बसे भारतीयों को बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान निपुण शर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, मीनू सेठी, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन लत्ता सैनी, पार्षद अशोक मेहरा, सीए संजय गुप्ता, हरीश सैनी, सुरेन्द्र ओहरी, सुरेन्द्र लक्की, रमन खन्ना, साहिल, राजीव सोनी, जगप्रीत सैनी, कुलदीप मेहंदीरत्ता, परवीन शर्मा, कनव कपूर, सनीव प्रिय, शाम लाल, विपिन गुप्ता, हरीश खन्ना, मदन मोहन गुप्ता, अश्वनी शर्मा, बलदेव सिंह, जेके शर्मा, पंडित श्रीराम, नरोत्तम शर्मा सहित अन्य गणमान्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान प्रधान हरीश सैनी ने श्री राम नवमीं महोत्सव की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here