विकास बग्गा हत्याकांड: ISI लालच देकर करवा रही कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, बेरोजगारों को कर रही ट्रैप

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। हिन्दू नेता विकास बग्गा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI नशा करने वाले बेरोजगार लोगों को पैसे के लालच देकर कॉन्ट्रेक्ट किलिंग करवा रही है। ऐसे युवाओं को ISI अपने स्लीपर सेल के जरिए चिन्हित कर रही है और फिर उन्हें नशे और पैसे का लालच देकर माहौल खराब करवाने का कार्य सौंपा जा रहा है। पंजाब के नवांशहर का एक शख्स जो इस समय पुर्तगाल में है वो ISI के लिए भर्ती का काम संभाल रहा है। वेस्टर्न मनी एक्सचेंज से पुर्तगाल हिन्दू लीडर की हत्या के लिए हाल ही में शूटर्स के लिए 70 हजार रुपए भेजे गए।

Advertisements

बता दें कि वह शख्स पूर्तगाल नौकरी की तलाश में गया था। जहां उसे ISI के लोगों ने ट्रैप किया औऱ फिर नौकरी दिलवाने के नाम पर पंजाब के नशे के आदी युवाओं से टारगेट किलिंग करवाने का टास्क सौंपा। पुलिस ने हिन्दू नेता की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। घटना के पीछे ISI और पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इसके पहले भी पंजाब मे ड्रग्स में लिप्त लोगो टारगेट किलिंग के लिए चुना गया था। फिलहाल इस बारे में ओर खुलासे हो सकते है, जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here