होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के घंटाघर चौक के समीप स्थित शर्मा स्वीट्स शाप के मालिक और द स्टैलर न्यूज़ के मुख्य संपादक संदीप डोगरा के साला साहिब रोटेरियन दविंदर कुमार शर्मा (विशाल शर्मा) पुत्र केवल कृष्ण गौतम, निवासी बीरबल नगर, ऊना रोड होशियारपुर का गत दिवस 13 अप्रैल को निधन हो गया था।
उनकी आत्मा की शांति के लिए रखी प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा 24 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच श्री शक्ति मंदिर (केशो मंदिर), नई आबादी, होशियारपुर में संपन्न होगी।