बुरी खबर: पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. हरमेश कुमार का निधन

doctor-harmesh-kumar-passed-away-deputy-dorector-animal-husbandery-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. हरमेश कुमार का आज 6 फरवरी को सायं करीब साढे 5 बजे निधन हो गया। जानकारी अनुसार वे कुछ दिन से स्वइन फ्लू के चलते उपचाराधीन थे। उन्होंने लुधियाना के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Advertisements

उनके निधन सेे जहां उनके पारिवार एवं पशु पालन विभाग में कभी न पूरी होने वाली क्षति हुई है वहीं गौसेवा में लगी संस्थाओं को हरमेश जी के जाने से काफी धक्का लगा है, क्योंकि होशियारपुर में गौसेवा में लगी संस्थाओं को हरमेश जी का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलने से यह मुहिम और भी तेजी के साथ बढ़ रही थी। होशियारपुर के गांव फलाही में बनाई गई सरकारी गौशाला के प्रबंधों को सुचारु रुप से चलाने के लिए हरमेश जी ने निजी तौर पर मेहनत करके वहां लाए जा रही गायों एवं गौधन के चारे एवं उपचार की पूर्ण व्यवस्था हेतु भर्सक प्रयास किए थे। उनके निधन पर शहर की सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

जानकारी अनुसार खबर लिखे जाने तक डा. हरेमश के पार्थिव शरीर को लुधियाना से होशियारपुर लाया जा रहा था तथा उनका 7 फरवरी को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here