डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल में गर्मी से सुरक्षित रहने हेतु विशेष सैमिनार आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल होशियारपुर में मैनेजिंग डायरैक्टर मुकेश डोगरा की अगुवाई में गर्मी से सुरक्षित रहने के लिए विशेष सैमिनार किया। इस मौके पर डायरैक्टर मुकेश डोगरा ने छात्रों को बताया कि वातावरण में आए बदलाव का असर हर मौसम में महसूस होता है, बात अगर गर्मी की करें तो इसका प्रकोप अब और बढ़ता जा रहा है। भारत में भी गर्मी अपने चरम पर है।

Advertisements

इस मौसम में कई तरह कि बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं और लू लगने का डर भी सताता है। खुद को और अपने परिवार के सदस्य को गर्मी की मार से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है। गर्मी में कई प्रकार की बीमारियों के होने की आशंका होती है, इसलिए हमें अपने खाने पीने के साथ- साथ पहरावे का भी ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर गुरुकुल स्टाफ रितिका, उषा मिश्रा, अवतार कौर, ममता, अमन और गुरुकुल के छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here