मैडीकल कैंप लगाकर की 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

Medical-camp-held-ward13-Hoshiarpur-MC-Meenu-Sethi-organised.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोगों को बीमारियों के प्रति जागरुक करने तथा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड नंबर 13 में पार्षद मीनू सेठी की तरफ से सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग से एक दिवस मैडीकल चैकअप कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर अस्पताल से पहुंची टीम ने करीब 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाएं दी। इस मौके पर पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि डेगंू के प्रयोप से वार्ड निवासियों को बचाने के लिए जहां फागिंग करवाई गई हैं वहीं मैडीकल कैंप के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें बीमारियों के प्रति जागरुक रहने तथा परहेज आदि संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है।

Advertisements

श्रीमती सेठी ने बताया कि सिविल अस्पताल से आई डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा बदलते मौसम के साथ खानपान एवं इस मौसम में पहनावा कैसा होना चाहिए संबंधी विस्तृत रुप से बताया। उन्होंने कहा कि कैंप सुबह 10 से बाद दोपहर 2 बजे तक लगाया गया था तथा इस दौरान अस्पताल से आई टीम जिसमें डा. कमलजीत सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, एल.एच.वी. सुरिंदर कौर, स्टाफ नर्स अमरजीत कौर व किरन, ए.एन.एम. हरप्रीत कौर, मनीषा ठाकुर व ए.एन.एम. सुरिंदर कौर एवं आशा वर्कर सुरिंदर कौर व सुखविंदर कौर, एल.टी. जसपाल आदि का लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here