लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधीश को मांगपत्र सौंपा

Mehila-congress-given-memorendum-DC-Hoshiarpur-regarding-woman-reservation-Lok-sabha-Vidhan-sabha-India.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी की अगुवाई में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को एक मांगपत्र सौंपा। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्रीमती सेठी ने बताया कि मांगपत्र में मांग की गई है कि महिलाओं को लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण देने की पहल की थी तथा भाजपा ने भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कही थी, मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी उसने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। जिससे देश का महिला वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 21 मई 2017 को देश भर में कांग्रेस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में महिला आरक्षण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरु किया था। श्रीमती सेठी ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक 32 लाख 6 हजार 257 पुरुषों एवं महिलाओं ने हस्ताक्षर करके महिला आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया है तथा अगर केन्द्र सरकार इस बिल को पेश करती है तो कांग्रेस इसका समर्थन करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस बिल को आगामी लोकसभा सत्र में पेश किया जाए तथा इसे पास करके महिलाओं को उनका बनता हक देकर संवैधानिक प्रक्रिया को बहाल रखा जाए। इस मौके पर जिला एवं प्रदेश स्तरीय महिला नेत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here