मिलेगा बेहतर ईलाज: टी.बी. के मरीजों के लिए डेली डाट्स योजना शुरु

Daily-Dots-scheme-starts-Hoshiarpur-Dr-Jatinder-Kumar.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्रीय टी.बी. डिवीजन नई दिल्ली के निर्देशों एवं सिविल सर्जन डा. रेनू सूद की अगुवाई में टी.बी. के मरीजों के लिए डेली डॉट्स योजना का शुभारंभ किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला टी.बी. अधिकारी डा. जतिंदर कुमार ने बताया कि इस मुहिम के तहत टी.बी. के मरीजों के लिए डेली डाट्स शुरु किए गए हैं। जिसके तहत मरीज के बजन के हिसाब से उसे डोज लेनी होती है।

Advertisements

उन्होंने बतया कि 15 से 39 किलोग्राम तक रोजाना 2 गोलियां, 40 से 54 किलोग्राम तक 3 गोलियां, 55 से 69 किलोग्राम तक 4 गोलियां तथा 70 से ऊपर भार वर्ग वाले मरीजों को रोजाना 5 गोलियों का सेवन करना होता है। उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर में जनवरी से अक्तूबर माह तक 1630 लोगों को टी.बी. का ईलाज मुफ्त मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए डाट्स बहुत ही आधुनिक तरीके से विकसित दवाई है जो मरीज को बेहतर व जल्द ठीक होने में सहायक है। उन्होंने कहा कि टी.बी. का मरीज रोजाना डाट्स का प्रयोग करने से जल्द ठीक होता है। इस दौरान टी.बी के मरीजों को डेली डाट्स भेंट करते हुए उन्होंने टी.बी. के लक्ष्णों एवं ईलाज की विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here