स्कूल झांस से बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई खिलाने की शुरूआत की

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। जि़ला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झांस से बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई खिलने की शुरूआत की। सेहत विभाग के साथ मिल कर चलाए जा रहे इस कार्यकर्म में एस एम ओ टांडा डा केवल सिंह के साथ मिल कर जि़ला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री शिक्षा संजीव कुमार गौतम ने बच्चों को दवाई खिला कर इस मुहिम की शुरुआत की।

Advertisements

इस अवसर पर एस एम ओ टांडा डा.केवल सिंह ने इस मुहिम के बारे में बताते हुए कहा 15 फरवरी तक चलने वाली इस मुहिम में जि़ले के बच्चों की तरह टांडा ब्लॉक में 350 के करीब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 1 से 19 सालों के लगभग 31 हज़ार बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई अल्बेंडाजोल दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पीट के कीड़ों से होने वाले नुक्सान के बारे में बताते हुए हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने पर ज़ोर दिया।

जि़ला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री शिक्षा संजीव कुमार गौतम ने इस मुहिम को सफल बनाने में सभी स्कूलों के स्टाफ से अपील की। लायसं क्लब टांडा गौरव ने भी इस अवसर पर सेवाएं दी। इस समागम में बी.पी.ई.ओ बलविंदर कौर, कमलजीत कौर, स्कुल मुखी नरिंदर अरोड़ा, मंजीत कौर, डा.शिवदीप सिंह, डा.कारन विर्क, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, जगदीप मान, दलजीत सोढ़ी, इंदरजीत सिंह, मंजीत सिंह नरवाल, आतम प्रकाश सिंह, सुरिंदर सिंह सोढ़ी, रविंदर सिंह, अवतार सिंह, हरप्रीत कौर, राजविंदर कौर, गीता शर्मा, जोती, मलकीत कौर, मांनिंदर कौर व आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here