किक बाक्सिंग में युवा खिलाड़ी बना रहे हैं नई पहचान: तलवाड़

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। खेल की दुनिया में होशियारपुर जिले ने कई मुकाम हासिल किए हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी किक बाक्सिंग के माध्यम से होशियारपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड, पंजाब के पूर्व सीनियर वाईस चेयरमैन व डिस्ट्रिक्ट किक बाक्सिंग ऐसोसिएशन के चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डबलयू. ए.के.डी. इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन कप में होशियारपुर के विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देने के अवसर पर कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत से प्राप्त किया हुआ मुकाम पूरी जिंदगी साथ देता है। इसलिए खेल भावना से प्राप्त अनुशासन को जिंदगी का एक अहम हिस्सा बना कर परिवार एवं समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर किक बाक्सिंग की कोच शीना बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हुए किक बाक्सिंग मुकाबलों में होशियारपुर की सुरूचि सरदाना, नंदिता, कृतिका, योगी व सरबजीत ने गोल्ड मैडल, काजल ने सिलवर मेडल व ईषा, राहुल, आनंद और अंजलि कुमारी ने कांस्य मैडल हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here