खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास: इंजी. मनीष गुप्ता

gupta ji copyहोशियारपुर। गांव चगरां में बाबा भरथरी स्पोट्र्स क्लब की तरफ से फुटबाल टूर्नामैंट आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी इंजी. मनीष कुमार गुप्ता ने शुभारंभ किया। इस मौके पर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए इंजी. सेठ मनीश गुप्ता ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, क्योंकि इनसे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति में कई गुणों का संचार भी होता है. इनमें नेतृत्व के गुण, तालमेल व जल्द फैसला लेना इत्यागि मुख्य हैं। इंजी. गुप्ता ने खिलाडिय़ों को नशों से दूर रहने व अपने साथियों को भी इससे दूर रहने की प्रेरणा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। इसलिए निरोग स्वास्थ्य के लिए खेलों की तरफ ध्यान केन्द्रित करना हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा होना चाहिए। इस मौके पर गांव के सरपंच अमनदीप ने भी खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें बुराईयों से दूर रहते हुए समाज व देश की तरक्की में अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर पंच दीप, नंबरदार कुमार, रोहित गुप्ता, बिक्रम पटियाल, करम सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान मेहतपुर एवं बिलासपुर गांव की फुटबाल टीम के बीच मैच खेला गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here