आयुर्वेदिक चिकित्सा से जटिल से जटिल बीमारी का इलाज भी संभव: सांपला

27hsp-18

27hsp-19

27hsp-22

-वैद्यो/ हकीमों की समस्याआें को हल करवाने का करुंगा प्रयास: सांसद खन्ना-धनवंतरि वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से भगवान धनवंतरि जी का राज्य स्तरीय जन्मोत्सव आयोजित-
होशियारपुर: धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से भगवान धनवंतरि जी का राज्य स्तरीय जन्मोत्सव मोर्या पैलेस बहादुरपुर चौंक होशियारपुर में आयोजित किया गया।  समारोह में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जबकि  संजीव तलवाड  डा. हरीश कपूर, डा. आशीष कपूर, डा. नवनीत कपूर , योगेश शर्मा नरसी भगत, योद्धा मल व डा. रमण कपूर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने इस मौके पर कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली संसार की सवसे प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है जिससे जटिल से जटिल वीमारी का इलाज भी संभव है। उन्होने कहा कि बह वैद्यो/ हकीमों की समस्याआें को हल करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।  उन्होने इस मौके पर लगाई गई जडी बूटियों की प्रदर्शनी को भी देखा। इस मौके पर राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से ही उसने आयुर्वेद को बढावा देने के लिए एकअलग विभाग आयुष की स्थापना की है जिससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि वैद्यो/ हकीमों से जुडी समस्याआे का निदान जल्द होगा। उन्होने कहा कि आज भी वैद्य/ हकीम मात्र नब्ज देख कर वीमारी बता देते हैं जबकि दूसरी चिकित्सा प्रणाली में कई टैस्ट करवाने पडते है। उन्होने कहा कि भारत लम्वे समय तक गुलाम रहा इस का असर हमारी चिकित्सा प्रणाली पर भी पडा। लेकिन दुख की बात है कि आज वैद्यो/ हकीमों में भी अपने आप को डाक्टर लिखने की होड लग गई है। उन्होने कहा कि यह बात सच है कि वैद्यो/ हकीमों की चिर काल से लटक रही समस्याआें का निदान न हो पाने से इस वर्ग में रोष है तथा यह वर्ग संघर्ष कर रहा है , बह अपनी तरफ से इनकी समस्याआें को हल निकलवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। सांसद खन्ना ने भी इस मौके पर हरदेवल सिंह द्वारा लगाई गई जडी बूटियों की प्रदर्शनी को देखा तथा इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की कि आज भी वैद्यो/ हकीमों ने अपनी जडी बूटियों के प्रति आस्था को कम नही होने दिया है। इस मौके पर सांसद खन्ना ने धन्वंतरि बैद्य मंडल पंजाब के सोविनियर को भी रिलीज किया। इस मौके पर सांसद खन्ना ने मंडल प्रधान वैद्य सुमन सूद, विनोद सन्यासी,संजीव तलवाड  हकीम हरीश कपूर, डा. आशीष कपूर, डा. नवनीत कपूर , योगेश शर्मा नरसी भगत, योद्धा मल, जनक राज को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मंडल प्रधान सुमन सूद ने सदस्यों के साथ सांसद खन्ना व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को समृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस सम्मेलन में  फकीर चंद व शम्भू नाथ पठानकोट, हरजीत सिंह सेठी, हरविंदर सिंह, सतवंत सिंह तारागढ, गुरमेज सिंह, जनक राज, पार्षद सुदर्शन धीर  भारत भूषण वर्मा, चेतन सूद, राजिंदर परमार, राम जी, राजेश शर्मा, हरभजन सिंह, राविंदर , इकवाल सिंह, जगतार सिंह, राकेश भार्गव, मनप्रीत, परमजीत सिंह, इंद्रजीत कौर, रवि अरोडा,विक्रम सूद चंद्रशेखर, दीपक, मुनीश, वी.डी.शर्मा,सहित भारी संख्या में प्रदेश भर से वैद्यो/ हकीमों ने भाग लिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here