विधायक डोगरा के निर्देशों पर फिर शुरू हुआ पांडव सरोवर से निकलने वाले नाले का निर्माण कार्य

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। शहर के सबसे प्राचीन पांड़व सरोवर मन्दिर के साथ लगते नाले के निर्माण व सफाई का कार्य विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा के दिशा निर्देशों अनुसार एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मदन सिंह व ब्राह्यण सभा के अध्यक्ष सोहन लाल पराशर ने संयुक्त रूप से से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मन्दिर सरोवर से पानी की निकासी के लिए निकलने वाले नाले के निर्माण व सफाई का कार्य लॉक डाउन से पहले ही विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने अपने कर कमलों द्वारा शुरू करवा दिया था मगर देश में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन तथा पंजाब में लगाए गए कफ्र्यू के कारण सभी विकास के कार्य रूक गए थे।

Advertisements

जिसके कारण नाले के निर्माण का कार्य भी बंद हो गया था। लेकिन विधायक डोगरा के प्रयास से एक बार फिर से नाले के निर्माण का कार्य आज शुरू किया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मदन सिंह ने कहा कि विधायक डोगरा ने शहर में रूके हुए व होने वाले सभी विकास के कार्यो को फिर से शुरू कर शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के आदेश दे दिए हैं तांकि सरकार द्वारा लोगों को हर प्रकार से सुविधा मिल सके। इस समय पर मार्किक कमेटी के चेयरमैन नरिन्द्र शर्मा टप्पू, ब्लाक कांगरेस कमेटी के अध्यक्ष परमिन्द्र बिट्टू, ठेकेदार नरिन्द्र पिंकी, सरपंच ठाकुर विनोद सिंह, ठेकेदार सतपाल सिंह, गोपाल सिंह पाल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here