पावरकॉम पैंशनर्स एसोसिएशन कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन भोगपुर मंडल की पैंशनर्स एसोसिएशन की बैठक स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में प्रधान हरदीप सिंह की अगवाई में हुई जिस में पेंशनर्स ने अपनी मांगों के लिए आवाज़ उठाते हुए रोष प्रदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव दलजीत सिंह ने कहा पंजाब में भी पेंशनर्स को बाकी राज्यों की तजऱ् कर फ्री बिजली के यूनिट दिए जाएं, मेडिकल भत्ता 2500 रुपए किया जाए, एक जनवरी 2006 से पहले रिटायर्ड कर्मियों की नैशनल फिक्सेशन एक जनवरी 2006 से की जाए, नया तनखाह कमिशन लागू किया जाए, महंगाई भत्ते के बकाए दिए जाएं,

Advertisements

उनके बच्चों को नौकरी में कोटा दिया जाए, कैशलेस मैडीकल स्कीम जारी रखी जाए, 50 त्न महंगाई भत्ता बेसिक तनखाह में मर्ज किया जाए, डी ए का 22 महीने का बकाया जारी किया जाए और हर महीने की पहली तारिख को पेंशन जारी की जाए। वक्ताओं ने कहा यूनियन की तरफ से 7 मार्च को पोवेर्सोम के मुख्य दफ्तर के सनमिख रोष प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में हरदीप सिंह, गुरदेव सिंह, प्रीतम सिंह, हरदीप सिंह, जोगिन्दर सिंह, भोपाल सिंह, पूरन चंद, हरी देव, प्रीतम सिंह, दलजीत सिंह, पूर्ण चंद, भगत राम, जोगिन्दर सिंह, भोपाल सिंह, तरलोचन सिंह, हरनाम सिंह, केवल, कीमती लाल , जागीर सिंह, काबल सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here