माइनिंग अधिकारी बोला: अकाली-भाजपा नेता करवाते हैं अवैध माइनिंग

miningहोशियारपुर। होशियारपुर शहर के भंगी चो में जिस प्रकार नाजायज रुप से रेत की चोरी सरेआम दिन-रात जारी है उससे संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। नाजायज रेत से भरी ट्रालियां जिस प्रकार दिन-रात शहर के गली-मोहल्लों से गुजरती हैं उन्हें चैक करना शायद प्रशासन द्वारा उचित नहीं समझा जा रहा। इसके चलते रेत माफिया के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। भंगी चो में सरेआम रेत माफिया की कार्यप्रणाली का खुलासा जिला पुलिस के समक्ष एंटी ड्रग्ज यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं समाज सेवक राजिंदर परमार ने किया। राजिंदर परमार ने बताया कि रेत चोरी संबंधी एक मामले की हद तो तब हो गई जब अवैध माइनिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नंबर (75080-00040) पर आज दोपहर करीब सवा 12 बजे सूचना देने संबंधी फोन किया गया कि धोबीघाट से बजवाड़ा मार्ग पर चो में से रेत चोरी की जा रही है तो संबंधित अधिकारी ने अकाली-भाजपा नेताओं पर ही रेत चोरी करवाने का आरोप मड़ते हुए उसे कटघरे में खड़ा कर दिया। परमार ने बताया कि इतना ही नहीं उनके यह कहने पर भी कि वे भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं तथा इतना सुनते ही वे अधिकारी भडक़ गए तथा शिकायत पर कार्रवाई करने के स्थान पर उक्त साहब ने यहां तक चैलेंज दे दिया कि अगर तुम भाजपा कार्यकर्ता हो तो मेरी बदली करवा कर दिखा। अधिकारी की बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे उसकी रेत माफिया के साथ गहरी सांठगांठ हो तथा वे किसी ने किसी बहाने सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत अपनी कार्यप्रणाली को अंजाम दे रहा हो। राजिंदर परमार ने बताया कि अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार किए जाने के उपरांत सारा मामला जिलाधीश के ध्यानार्थ लाया गया तथा उन्होंने कार्रवाई के निर्देश जारी किए। अब सवाल यह पैदा होता है कि अगर बाड़ ही खेत को खाएगी तो क्या होगा। शहर में सैकड़ों ट्रालियां रेत का अवैध धंधा कर रहे लोगों को देखकर भी प्र्रशासन अंजान बना हुआ है। गली-मोहल्लों व सडक़ों पर तेज रफ्तार दौड़ते इन ट्रैक्टर-ट्रालियों की चपेट में आकर अकसर लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं तथा शहर निवासियों पर हादसों का खतरा बना हुआ है। वहीं गलीयों में खेल रहे बच्चों पर तो ऐसी स्थिति में हर समय जान का जोखिम बना रहता है। राजिंदर परमार ने कहा कि रेत के अवैध खनन से सरकारी राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है तथा अधिकारी अकाली-भाजपा के सिर यानि सीधे-सीधे सरकार को इसका दोषि ठहराने में लगे हैं तथा उनकी ऐसी कार्यप्रणाली से जनता में सरकार का अक्स खराब होना स्वभाविक सी बात है। इसलिए उच्चाधिकारियों को चाहिए कि वे अपने निम्न कार्यरत अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखें तथा रेत माफिया से संबंधित लोग किसी भी पार्टी से संबंधित हों उनके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाना चाहिए। परमार ने बताया कि रेत चोरी की वीडियो तथा अधिकारी से बातचीत की रिकार्डिंग की एक सी.डी. बनाकर पंजाब के मुख्यमंत्री तथा माननीय हाई कोर्ट को भेजी जाएगी। इसके साथ ही इसमें अवैध माइनिंग के कार्य में लगी करीब 60 ट्रैक्टर-ट्रालियों (नंबर सहित) की वीडियों भी बनाई गई है जिसे भी साथ में भेजा जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here