शिवरंजनी के नाम होगी मंडी शिवरात्रि की दूसरी सांस्कृतिक संध्या

69520bc7-0fa5-4020-a94d-f0228e513507
– नौ मार्च को बिखरेगा मंडी की बेटी की आवाज का जादू -शिवरंजनी को लाइव सुनने के लिए युवाओं में दिख रहा खासा क्रेज-
रजनीश शर्मा, मंडी। पाश्र्व गायिका के रूप में अपने करियर का धमाकेदार आगाज करने वाली हिमाचल के मंडी जिला की बाला शिवरंजनी सिंह के नाम  9 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि उत्सव की स्टार नाइट होगी। अमेरिका से लेकर दुनियाभर में छाई पार्श्व गायिका शिवरंजनी की सुरीली आवाज का जादू मंडी के पड्डल मैदान में सजे मंच पर 9 मार्च को बिखरने वाला है। शिवरंजनी की मस्त लाइव आवाज को सुनने के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखा जा रहा है।  हिमाचल के पूर्व रणजी क्रिकेटर शक्ति सिंह की बेटी शिवरंजनी सिंह ने 21 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड में धाक जमाई है। उन्होंने हेट स्टोरी तीन फिल्म में साढ़े चार मिनट के टाइटल सांग …लव टू हेट यू को आवाज दी है। इससे पहले शिवरंजनी सिंह सिक्सटीन फिल्म के टाइटल सांग के इंगलिश पार्ट को गा चुकी हैं। शिवरंजनी सिंह ने पार्शव गायिका के रूप में अपने करियर का धमाकेदार आगाज किया है।  हिंदी फिल्म हेट स्टोरी-3 में शिवरंजनी ने जिस  गीत को अपनी आवाज दी है, उस गीत का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। शिवरंजनी के पिता हिमाचल की ओर से लंबे अरसे तक क्रिकेट खेलते रहे हैं। वह क्रिकेटर के साथ-साथ एक गायक भी हैं। हिमाचल में 2008 में एक एलबम निकाली है, जिसके गाने काफी मशहूर हुए। शिवरंजनी सिंह ने अपनी प्रारभिक शिक्षा छठी तक दिल्ली में व उसके बाद मुंबई में शिक्षा हासिल की। परिवार में संगीत विरासत में मिलने से बचपन से ही उसका झुकाव संगीत की तरफ रहा। दिल्ली से मुबंई का रूख करने के बाद उन्होंने यहीं बालीवुड के नामचीन कलाकारों व संगीतकारों के संपर्क में आने के बाद 2008 में डिजने चैनल की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता में भाग लेकर एक लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब जीता और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहला गाना शिवरंजनी ने बांके के की क्रेंजी बारात फिल्म के लिए 18 वर्ष की आयु में गाया और उसके बाद वेलकम टू कराची फिल्म में लला लला लोरी ने उनकी जिंदगी में चार चांद लगा दिए। अब तक चार फिल्मों में दमदार गाने देने के बाद दो आने वाली फिल्मों में भी शिवरंजनी की आवाज सुनने को मिलेगी। साजिद-बाजिद के म्यूजिक निर्देशन में क्या कूल है हम पार्ट थ्री भी इन फिल्मों में शामिल है। शिवरंजनी सिंह के पिता शक्ति सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और फिल्मों के गानों में उनकी बेटी की आवाज सुनने को मिलेगी। 9 मार्च को अपने होम टाउन में शिवरंजनी का मंडी शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में  उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here