मेरा सारा परिवार सैनी समाज का ऋणि रहेगा: विधायक अंगद सिंह सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी समाज के उत्थान एवं समस्याओं के निवारण के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा तथा बिरादरी द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए मेरा सारा परिवार सदैव समाज का ऋणि रहेगा। उक्त विचार विधायक नवांशहर अंगद सिंह सैनी ने सैनी जाग्रति मंच की तरफ से करवाए गए समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सैनी भवन बहादुरपुर का उद्घाटन करके भवन को समाज के हर वर्ग को समर्पित किया।

Advertisements

इस मौके पर विधायक सैनी ने कहा कि सैनी समाज ने सदैव ही समाज व देश की सेवा को सर्वोपरि माना है तथा सैनी भवन का निर्माण करके उसे समाज को सौंपना भी मानवता की सेवा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बिरादरी एवं समाज के हर वर्ग के हक की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

सैनी जाग्रति मंच की तरफ से करवाए गए समारोह में सैनी भवन किया जनता को समर्पित

मंच का संचालन करते हुए जिला प्रधान प्रेम सैनी ने कहा कि सैनी भवन बनने से बिरादरी से जुड़े लोग व समाज के अन्य वर्गों के लोग अपने सुख-दुख से जुड़े कार्यक्रम यहां कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को एकमंच पर लाकर बिरादरी से जुड़े समस्याओं का निवारण करने तथा राजनीतिक स्तर पर आगे बढऩे के लिए एक भवन की बहुत जरुरत थी।
सैनी जाग्रति मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने कहा कि आज सैनी बिरादरी को सबसे ज्यादा युवा नेताओं की जरुरत है, जो पूरी ईमानदारी के साथ बिरादरी के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए राजनीतिक क्षेत्र में कामयाब हों। समाज में वही बिरादरी तरक्की करती है, जिसके पास राजनीतिक शक्ति होती है। संदीप सैनी ने कहा कि आज पूरी बिरादरी विधायक अंगर सिंह सैनी की तरफ देख रही है और यह आस करती है कि वही नौजवान प्रतिनिधित्व करते हुए बिरादरी को तरक्की की तरफ लेकर जाएंगे।

मेहमानों एवं बिरादरी से जुड़े लोगों का स्वागत करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सैनी जाग्रति मंच बिरादरी की सेवा एवं एकजुटता के लिए कार्य कर रहा है। सैनी भवन का निर्माण मंच का एक सपना था, जोकि आज साकार रुप धारण कर गया है। उन्होंने पंजाब के समस्त सैनी संगठनों से अपील की कि एकमंच पर इकट्ठे हों और बिरादरी के हकों के लिए आवाज़ बुलंद करें।

इस मौके पर प्रसिद्ध गायक हरपाल लाडा ने अपनी आवाज़ के जादू से सभी की वाहवाही लूटी। उनके द्वारा गाये गीत सैणीयां दे काके व भगत सिंह पर कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोग झूम उठे।

इस अवसर पर समाज सेवी प्यारे लाल सैनी व अन्य गणमान्यों को सम्मानित किया गया। समारोह में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के पंजाब अध्यक्ष हरजीत सिंह लौंगिया, राजस्थान से गजानंद सैनी, पूर्व सांसद कमल चौधरी, युवा नेता विवेक सैनी सुजानपुर, परमिंदर सिंह सैनी दीनानगर, अमर सिंह सैनी, मोहनजीत सिंह सैनी जालंधर, मा. लक्ष्मण सिंह टांडा, बलवंत सिंह खेड़ा, अशोक सैनी, लखबीर सिंह सैनी, दीप बागपुरी, बलविंदर सिंह सैनी, तेजा सिंह सैनी, गुरपाल सिंह पाली, गुरप्रीत सिंह सैनी, तरलोचन सिंह सैनी, मलकीत सिंह सैनी, तरलोचन सिंह सैनी, अवतार सिंह सैनी, बलबीर सिंह सैनी, राज कुमार सैनी, कीमती सैनी, बलबीर कौर सैनी, पूर्व पार्षद कृष्णा सैनी, अमरजीत कौर सैनी, शुभ सैनी, कै. सुरजीत सिंह सैनी, जीत राम सैनी, साधू राम सैनी, मनजिंदर सिंह सैनी, शिव चरन सिंह सैनी, गुरपाल सिंह सैनी टांडा, रणजीत सिंह, भरत सैनी, जसवीर सिंह सैनी, जसविंदर सैनी, अमरीक सिंह सैनी, मंगत सिंह सैनी, दीदार सिंह सैनी, हरविंदर सिंह सैनी, चरनजीत सिंह सैनी, प्यारे लाल सैनी, सुरजीत सिंह सैनी, राजन सैनी, सुरिंदर सिंह सैनी, मा. बाल किशन, मा. सुरिंदर सिंह सैनी, दविंदर कुमार सैनी, सुखदेव सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में सैनी समाज से जुड़े लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here