17 अप्रैल को अदालती कामकाज ठप रखेंगे वकील: प्रधान धुम्मण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट पलविन्द्र सिंह घुम्मण ने बताया कि मेहटियाना व चब्बेवाल थाने के करीब 49 गांवों को थाना माहिलपुर से जोड़ कर उन्हें अब गढ़शंकर की अदालत से जोडऩे के खिलाफ होशियारपुर के वकील मंगलवार 17 अप्रैल को अदालती कामकाज का बहिष्कार कर विरोध जताएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का असर होशियारपुर के वकीलों को ही नहीं होगा बल्कि इन गांवों के रहने वाले लोगों को भी मुश्किलों से जुझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिला मुख्यालय है, जिस वजह से इन गांव के लोगों को होशियारपुर आने में कोई परेशानी नहीं होती है।

Advertisements

परन्तु सरकार ने होशियारपुर के वकीलों के हितों के साथ धक्केशाही करते हुए यह फैसला लिया है। जिसका वे जोरदार विरोध करते हैं व करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला बार एसोसिएशन के सचिव गुरवीर सिंह रैहल एवं बार के पूर्व प्रधान एडवोकेट आर.पी.धीर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here