पी.सी एंड पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक सिविल सर्जन के नेतृत्व आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पी.सी एंड पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ. प्रीत महिंदर सिंह के नेतृत्व में सिविल सर्जन के कार्यालय में हुई । सिविल सर्जन ने जानकारी साझा करते हुए कहा की पी.सी एंड पी.एन डी.टी एक्ट को जिले में सख्ती से लागू किया गया है और किसी को भी इस अधिनियम का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधिनियम के नियमों के अनुसार जिले के सभी स्कैनिंग केंद्रों का नियमित निरीक्षण करता है और स्कैनिंग केंद्रों का रिकॉर्ड रखा जाता है। इस अवसर पर पी.एन.डी.टी कोऑर्डिनेटर अभय मोहन ने समिति के सदस्यों को अधिनियम के अनुसार की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कैनिंग सेंटरों के पी.सी व पी.एन.डी.टी का पंजीयन व नवीनीकरण एक्ट के तहत किया गया है। इस दौरान कई और अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई\। बैठक में एस.पी मुख्यालय मनजीत कौर, प्रभारी निरीक्षक महिला सेल्ल संदीप कौर, जिला अटार्नी टू एडवोकेट पवनप्रीत सिंह, डॉ.सविता स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोगों के माहिर डॉ. हरनूरजीत कौर, एडवोकेट आरती शर्मा, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर तृप्ता देवी और बी.सी.सी कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here