नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से निरंतर जुड़ रहा हर भारतीय नागरिक : डा. घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर जिला भाजपा की ओर से स्वच्छता दिवस स्थानीय रेलवे स्टेशन में पार्क की सफाई कर मनाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी ज्योति कुमार जौली ने बताया कि स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई की अगुवाई में स्थानीय रेलवे पार्क की सफाई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।

Advertisements

आज इस स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि आज से 4 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था उस पर आज काम करते हुए देश में भाजपा के साथ साथ कई एन.जी.ओ. व अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता के विषय में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

-रेलवे स्टेशन पार्क की सफाई कर जिला भाजपा ने मनाया स्वच्छता दिवस

उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक स्वच्छता अभियान से जुडक़र भारत को क्लीन व ग्रीन बनाने में सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अपने क्षेत्र में इस स्वच्छता अभियान से जुडक़र लोगों को जागृत कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान डालना चाहिए।

आज इस स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला महामंत्री एडवेकेट डी.एस. बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरबजीत कौर, कुलभूषण सेठी, सचिव डा. राज कुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी के अलावा डा. पंकज शर्मा, गौरव शर्मा, हरमेश लाल, दीपक रोक्सी, हरप्रीत सेठी, गुरप्रीत धामी, डा. वशिष्ट कुमार, बलजीत राजा, कुलदीप धामी, राज कुमार शर्मा, विकास जौनी, कमलजीत कौर, मनोज माटा, मोहित संधू, कमरदीप सिंह, जसबीर सिंह, गगनदीप, अक्षय कुमार आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here