प्रत्येक दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ शुरु करने की लड़ी के तहत नई सोच संस्था के संस्थापक अशवनी गैंद के नेतृत्व में कल मंगलवार को पाठ श्री शीतला मंदिर में किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत विकास के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने शहर वासियों को निवेदन करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने हेतु शीतला मंदिर में आकर अपनी हाज़री लगवायें, क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ करने से श्री हनुमान जी की कि विशेष कृपा प्राप्त होती है। श्री हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है उसको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। 

Advertisements

कल शाम 7.30 बजे शीतला मंदिर में हिन्दु संगठनों द्वारा किया जायेगा हनुमान चालीसा का पाठ 

इस अवसर पर श्री राम राज्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि सफलता प्राप्त करने कि लिए आत्म विश्वास का होना बहुत जरुरी होता है। कई लोगों में आत्म विश्वास की कमी होती है जिसकी वजह से वह सफलता हासिल नहीं कर पाते। इस लिए रोजाना श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से आत्म विश्वास में वृद्धी होती है तथा पाठ करने वाले व्यक्ति को प्रत्येक कार्य करने में सफलता मिलती है और कोई भी विध्न नहीं पड़ता। इस अवसर पर एडवोकेट सुरिंद्र राणा, अंकुर वालिया भी उपस्थित थे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here