दो दिन तक कार्रवाई न होने पर टैक्नीकल सर्विसज यूनियन ने दी थाना टांडा के घेराव की चेतावनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। टैक्नीकल सर्विसज यूनियन की ओर से टांडा पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। यूनियन ने कहा कि अगर पुलिस ने पावर कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई न की तो दो दिन बाद यूनियन द्वारा थाने का घेराव किया जाएगा। गौरतलब है कि 18 मई को लिखती बेगोवाल के साथ 16 मई को कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके दस्तार उतारने और कपड़े फाडऩे वाले आरोपियों खिलाफ अगर पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न की गई तो मुलाजिम संगठन संघर्ष करेगी।

Advertisements

थाना टांडा पुलिस द्वारा आरोपियों विरुद्ध तुरंत कानूनी कार्रवई करने का भरोसा देने के बाद संघर्ष को मुअत्तल किया गया था। बार-बार इस मामले को ध्यान लाने के बाद भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं किए। जिसका समूह मुलाजिमों में सख्त रोष पाया जा रहा है। हमारे द्वारा बार-बार भरोसा देने पर भी कोई कार्रवाई सामने नहीं आई। अब बिजली बोर्ड (पावरकाम) के मुलाजिम संगठनों द्वारा सांझी संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता में पुलिस विभाग व थाना टांडा की ढीली कार्रवाई विरुद्ध 13 जून 2018 को थाना टांडा के खिलाफ रोष धरना दिया जाएगा। इस दौरान बिजली प्रभावित रहने और हर तरह जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here