माता चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं के साथ धक्केशाही बंद न हुई तो होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर लगाएंगे जाम: संदीप सैनी

द स्टैलर न्यूज़ के लिए संदीप डोगरा की रिपोर्ट
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रद्धालुओं की आसीम आस्था का केन्द्र हमारे धार्मिक स्थानों पर वहां के लोकल लोगों व प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के साथ की जाती धक्केशाही बहुत ही चिंता का विषय बनती जा रही है। इसकी उदाहरण आए दिन होशियारपुर के सबसे नजदीकी धार्मिक स्थान माता चिंतपूर्णी में देखने को मिल जाती है। जहां पर वहां के लोकल लोगों और प्रशासन द्वारा खड़े किए गए सुरक्षा सर्मियों द्वारा लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है वहीं श्रद्धालुओं के साथ दुरव्यवहार किया जाता है। जिसके चलते उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। अगर हिमाचल सरकार और चिंतपूर्णी प्रशासन ने इस धक्केशाही को न रोका तो इसके खिलाफ होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर जाम लगाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisements

उक्त चेतावनी यूथ वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सैनी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। संदीप सैनी ने कहा कि माता चिंतपूर्णी बहुत ही पावन व पवित्र धार्मिक स्थल है और रोजाना हजारों लोग माता के दर्शन के लिए वहां पहुंचते हैं। परन्तु दुख की बात है कि वहां के लोग व प्रशासन जहां श्रद्धालुओं के साथ दुरव्यवहार करते हैं वहीं पार्किंग व अन्य चीजों के आसमान छूटे दामों के माध्यम से लोगों का आर्थिक शोषण भी खुल के किया जा रहा है। जबकि पंजाब से सबसे ज्यादा श्रद्धालु वहां पर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। संदीप सैनी ने कहा कि अगर जल्द ही इस बारे में हिमाचल सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई न की गई तो आने वाले समय में चिंतपूर्णी मार्ग पर जाम लगाया जाएगा तथा किसी भी गाड़ी को वहां नहीं जाने दी जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी हिमाचल सरकार की होगी। संदीप सैनी ने जिलाधीश होशियारपुर से अपील की कि वे अपनी तरफ से भी हिमाचल सरकार और माता चिंतपूर्णी प्रशासन को इस संबंधी ठोस कार्रवाई के लिए लिखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here