गायत्री साधना केन्द्र ने करवाई योग प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए पुरस्कार

होशियारपुर से द स्टैलर न्यूज़ के लिए संदीप डोगरा की न्यूज़

Advertisements

गायत्री साधना केन्द्र मिलाप नगर होशियारपुर में डिवाइन इंडिया योग एसोसिएशन एवं प्रज्ञा मंडल का प्रथम स्थापना दिवस योगाचार्य तुलसी दास साहू की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर गायत्री यज्ञ एवं योगासन प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर साधु आश्रम की पूर्व चेयरमैन डा. कृष्णा सैनी तथा मुख्य यजमान जुगल किशोर शर्मा पहुंचे। मेहमानों का कार्यक्रम में पहुंचने पर डा. के.के. पराशर ने स्वागत किया। इस दौरान श्री राम योग शिक्षा एवं भगवती योग संस्कार शाला नारायण नगर के 5 से 21 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने संस्कृत के श्लोक भी सुनाए। अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इनमें तीन छात्रों विशेष सम्मान दिया गया, इनमें प्रथम सचिन कुमार, द्वितीय प्रांचल शर्मा तथा तृतीय गुरपाक शामिल हैं। इस अवसर पर एन.आर.आई. विपिन शर्मा, कालिया जी, मोनिका सूद, विनीता शर्मा, किरन शर्मा, महावीर शर्मा, सर्वजीत सिंह, सूबेदार अजय शर्मा, संजीव शर्मा, डा. कृष्ण मुरारी, विपन शर्मा विशेष तौर से उपस्थित हुए।

योगाचार्य तुलसी दास साहू ने बताया कि 5 से 8 साल उम्र आयु वर्ग में अनन्या शर्मा ने पहला, तन्वी ने दूसरा व पावनी गुप्ता ने तीसरा, 8 से 11 आयु वर्ग में सचिव व कृतिका ने पहला, गुरपाक व सुहानी ने दूसरा तथा सूरज व अंशिका ने तीसरा, 11 से 14 आयु वर्ग में रोहित व वंृदा ने पहला, विरोन व कशिश ने दूसरा तथा बलिहार ने तीसर स्थान, 14 से 17 आयु वर्ग में शिव कुमार ने पहला व करण ने दूसरा, 17 से 21 आयु वर्ग में दीपक ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया।

इस मौके पर विपन शर्मा ने उपस्थिति से अपील की कि वे अपने बच्चों को योग शिक्षा देने की पहल करें, ऐसा करके हम जहां अपने बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रख पाएंगे वहीं उनमें भारतीय संस्कारों का संचार भी होगा। उन्होंने योगाचार्य तुलसी राम साहू द्वारा नस्विार्थ भाव से योग शिक्षा देने की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here