बलाचौर से दसूहा सड़क को टोल मुक्त करने के लिए सरकार बधाई की पात्र: संघर्ष कमेटी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोल प्लाजा विरोधी पंजाब संघर्ष कमेटी के महासचिव पंजाब संदीप सैनी ने एक प्रेस बयान कमेटी दफ्तर से जारी करते हुए कहा कि होशियारपुर जिले की सड़कों पर टोल प्लाजा के रूप में आम जनता का जो आर्थिक शोषण हो रहा था उसको आज पंजाब सरकार ने अपने ऐतिहासिक फैसले से खत्म कर दिया है जो पंजाब सरकार का प्रशंसनीय कार्य है उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा को कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने 2007 में होशियारपुर जिले के सीने पर एक बहुत बड़े जख्म के तौर पर दिया था और लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण करने की जो शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी उसको अकाली-भाजपा ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में और बड़े सतर पर बढ़ाया जिससे होशियारपुर जिला और यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी जनता के लिए टोल प्लाजा किसी अभिशाप से कम नहीं थे उन्होंने कहा कि होशियारपुर की जनता पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान का हार्दिक धन्यवाद करती है

Advertisements

इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के प्रधान हरीश खोसला ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे देश में यह पहली सरकार है जो आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर अपनी आगामी नीतियां बनाती है उन्होंने कहा कि देश के बाकी राज्यों में जो भी सरकारें विभिन्न विभिन्न पार्टियों की चल रही हैं वह सभी कहीं ना कहीं पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली से कम नहीं है भगवान सिंह मान की सरकार ने इन टोल प्लाजा को बंद करके यह साबित कर दिया है कि पंजाब में अब सही अर्थों में आम आदमी की सरकार आ चुकी है और उसी को ध्यान में रखें सरकार की नीतियां बननी शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के विरुद्ध संघर्ष कमेटी का लंबा संघर्ष यह साबित करता है कि टोल प्लाजा की लड़ाई सीधे तौर पर आम आदमी और पूंजीपतियों के बीच में थी आज होशियारपुर की सड़कें इन टोल प्लाजा कंपनियों से मुक्त होकर कहीं ना कहीं अपने आप को राहत भरी हवा से भरपूर पा रही हैं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से अपील है कि वह राज्य में जो बाकी रहते टोल प्लाजा हैं, उनको भी जल्द से जल्द बंद करें ताकि पंजाब की आम जनता राहत की सांस ले सकें

इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के सरपरस्त कामरेड दर्शन सिंह मट्टू एवं चेयरमैन योगेश कुमरा ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज होशियारपुर जिले के लिए बड़ी खुशी की बात है सड़कें टोल प्लाजा रूपी जोको से मुक्त हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि अब सरकार से अपील है कि वे टोल प्लाजा कंपनियों का ऑडिट करके इनके द्वारा चलाई गई चोर बजारी को आम जनता के सामने लाए और इनसे आम जनता के पैसे की वसूली करके सरकारी खजाने को करेंब इस अवसर पर गुरमेल धारीवाल, ओमकार त्रेहन, रंजीत सिंह, अजिंदर सिंह बेदी, ओमकार वर्ली, निरंजन सिंह, गुलशन कुमार, राघव गुप्ता, श्याम धीर, तरसेम टंडन, अजय वर्मा तथा अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here