बाबा दीप सिंह वैल्फेयर सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप, 52 रक्तदानियों ने लिया हिस्सा

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा दीप सिंह वैल्फेयर व खूनदान सोसायटी आलमपुर की और से गुरद्वारा पुल पुख्ता साहिब में एक दिवसीय खून दान कैंप का आयोजन किया गया। सोसायटी के प्रधान दलजीत सिंह की अगवाई में बाबा जगतार सिंह तरनतारन की प्रेरणा से लगाए गए इस कैंप का उदघाटन एस.एम.ओ टांडा डा केवल सिंह ने किया। सोसायटी की और से समाज सेवा के लिए किये गए इस कार्य की सराहना करते हुए एस एम् ओ टांडा लोगों की जि़ंदगी बचाने में खून दान का बहुत महत्व है।

Advertisements

कैंप के दौरान रंगी राम चैरीटेबल अस्पताल के डा.जगदेव सिंह, जरनैल सिंह, कुलविंदर कौर व् हरप्रीत कौर ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया । बाबा सुक्खा सिंह ने खूनदानियों और डॉक्टर्स की टीम को सम्मनित किया। इस मौके पर जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, कुलवंत सिंह, भाई जगदीप सिंह, केहर सिंह, सागर, राजू, मलकीत सिंह. नवदीप सिंह जसरा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here