होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब द्वारा सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मन्नण में ग्लोबल ग्रांट के तहत प्रधान रोटेरियन राजिंदर मोदगिल व प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन योगेश चंद्र की अगुवाई में हैंडवॉश स्टेशन स्थापित करके विधिवत स्कूल मुख्य अध्यापक कर्णवीर शर्मा को सौंपा गया। प्रधान राजिंदर मोदगिल ने बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब द्वारा 3 हैंडवाश स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है तथा दूसरा स्टेशन फतेहगढ़ रोड़ होशियारपुर स्थित स्कूल में शिविर दौरान लगाया जाएगा। इसके अलावा शेष हैंडवाश स्टेशन भी किसी दूसरे जरूरतमंद स्कूल में लगाया जाएगा।
प्रोजेक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने कहा कि स्कूल को बच्चों के लिए 6 माह के लिए साबुन भी मुहैया करवाया जाएगा। ताकि, बच्चे हाथ धोकर खाना खाएं और बीमारियों व कोरोना से बचे रहें। इस मौके पर स्कूल प्रिं. कर्णवीर शर्मा ने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया तथा कहा कि समय-समय पर स्कूल को रोटरी क्लब द्वारा सेवा प्रोजेक्ट लगाकर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इस अवसर पर मनजीत सिंह हरप्रीत कौर, रमनदीप कौर, संदीप कौर आदि उपस्थित थे।