सिविल अस्पताल के बाहर चाय की रेहड़ियों पर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला संघर्ष कमेटी की ओर से एक मैमोरैंडम ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री पंजाब सरकार भगवंत मान के नाम डिस्ट्रिक हैल्थ आफिसर सरदार लखवीर सिंह को दिया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि सिविल अस्पताल के बाहर चाय की रेहड़ियों पर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार हो रहा है। सुबह ही नशेड़ियों की लाईनें लग जाती हैं। यहीं से नशा खरीद कर नशेड़ी मंहगे भाव पर नशा बेच रहे हैं।

Advertisements

हैरानी की बात है कैबिनेट मन्त्री शहरी का होते हुये आये दिन सिविल हस्पताल के दौरे होते रहने के बावजूद भी नशा सरेआम बिक रहा है। नशा बेचने वाले इतने बेखौफ हैं कि उन्हें किसी की प्रवाह नही। वो बेखौफ नशा बेच रहे हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि ज़िला अध्यक्ष कमेटी की ओर से एक सप्ताह के बाद कार्यवाही न होने कारण अनिश्चित काल के लिए धरना कर दिया जायेगा जब तक यहां से नशे का कारोबार समाप्त नहीं हो जाता। जनहित को देखते हुये तुरन्त कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर निर्मल सिंह, नरिन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here