सभ्याचारक सांझ और आपसी एकता का प्रतीक हैं मेले: बाबा राम मूर्ति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डेरा बाबा बिशन दास जी गांव नारा में वार्षिक मेला गद्दीनशीन बाबा राम मूर्ति जी की अगुवाई में करवाया गया। इस मौके पर महंत हरि गिरि हरबंस लाल सहोड़ा वाले, बाबा रणजीत सिंह जी डगाणा वालों के अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विधायक डा. राज कुमार, पूर्व सांसद महिंदर के.पी. व डा. जतिंदर कुमार ने विशेष तौर से पहुंचकर हाजिरी लगवाई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु डेरे में नतमस्तक हुए।

Advertisements

डेरा बाबा बिशन दास जी नारा में वार्षिक मेला आयोजित

इस दौरान गायक रिम्मी रंधावा एवं प्रिंस रंधावा, सत्ती पोखेवालिया, पाली जेतवालिया तथा सिम्मी, मनी मान, मनवीत मेवी, भोटू शाह के अलावा सन्नी गिल, डिम्पल राजा, अमरजीत कौल, रिया बद्धण, शहजादा सुखदेव, कविता भल्ला ने मेले में अपनी आवाजा का जादू बिखेरा। इस मौके पर उन्होंने धार्मिक एवं सभ्याचारक गीतों से खूब वाहवाह लूटी। इस दौरान बाबा राम मूर्ति ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सभ्याचार एवं धार्मिक मेले हमारी संस्कृति की अमीर विरासत हैं और हमें इन्हें सजोये रखने में अपना योगदान डालना चाहिए। मेले हमारी एकता एवं सभ्याचारक सांझ की भी निशानी हैं तथा हमारी एकता के प्रतीक हैं। इसलिए हम सभी को मेले और समागम एकजुट एवं पूरी भावना के साथ मनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने डेरे के इतिहास और संतों की जीवणी की भी जानकारी दी। उन्होंने मेले में पहुंचे गणमान्यों का सम्मान किया और गायकों एवं अन्य कलाकारों का भी सम्मान किया।

इस मौके पर चाचा तानी राम, दर्शन सिंह, रणजीत सिंह राणा, भूषण कपूर, बिंदर, राजीव, अशोक कुमार, आर.के. सेठी, दविंदर सिंह, विनोद परमार, विजय पठानिया, रामदेव यादव, बलबीर कुमार, भोलू, मिंटू, हैरी, हरजिंदर कुमार, हरदीप सिंह, सूरज, गुरविंदर, लवली, बब्बू, सरबजीत, बलबीर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here