डाक कर्मियों ने सीनियर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन होशियारपुर द्वारा हैड पोस्ट कार्यालय होशियारपुर के आगे सीनियर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ ग्रामीण डाक सेवकों को हरासमैंट व अपमानित करने तथा इनकी दो या इससे अधिक ड्यूटियां लगाने के विरोध में रोष धरना प्रदर्शन किया गया। बाद में अपनी ड्यूटी भी पूरी की गई ताकि डाक सेवाएं प्रभावित न हो। सीनियर सुपरिटेंडेंट द्वारा जो इस वक्त ग्रामीण डाक सेवकों के साथ तानशाही व्यवहार किए जाने के साथ जी.डी.एस. की मानसिकता पर प्रभाव पड़ रहा है।

Advertisements

जिससे काम भी प्रभावित हो रहा है। यह एक मान्यवता प्राप्त यूनियन है जोकि अपने संविधान के अंदर रहकर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि इस तानाशाही रवैए कारण डाक सेवाएं प्रभावित हो रही है इनको और बेहतर ढंग के साथ करने के लिए ऐसे तानाशाही अधिकारी बदलने के लिए उच्चधिकारियों के आगे अपील की।

यूनियन की तरफ से इन नीतियों का पूरा विरोध जारी रहेगा। यूनियन ने कहा कि उनके द्वारा 3 से 5 घण्टे की ड्यूटी भी जारी रहेगी ताकि ग्रामीण डाक सेवाए प्रभावित न हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here