कोहली ने सरकारी स्कूल चौहाल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिवर का किया अकस्मात निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीति कोहली ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिवर का अकस्मात निरीक्षण किया। प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा  के मार्गदर्शन में प्रोग्राम अधिकारी लेक्चरर अशोक कालिया के नेतृत्व में इस शिवर  के दौरान वॉलिंटियर्स ने स्कूल परिसर तथा आसपास के क्षेत्र मे सफाई अभियान चलाया तथा पौधों की देखभाल की। इस मौके पर श्री कोहली ने कहा कि इस तरह के कैंप बच्चों में सामाजिक सेवा के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्हें समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स कैंप के दौरान अपने प्रोग्राम अधिकारी तथा साथियों के साथ रहकर बहुत बातें सीखते हैं जो आगे चलकर उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान करने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि सफाई ही खुदाई है इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने न केवल स्कूल मैदान बल्कि गांव के आसपास के क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया। कैंप के दौरान समाजसेवी मंजू शर्मा ने भी बच्चों को मोटिवेशनल लेक्चर दिया। इस मौके पर सरपंच जसवंत सिंह, बलविंदर कुमार भट्टी, अंकुर शर्मा तथा मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here