सैल्फ हैल्थ समूह बनाकर महिलाएं अच्छा लाभ अर्जित कर सकती है: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। यहां पर नौकरी की सुविधा ना हो वहां पर सैल्फ हैल्थ समूह बनाकर महिलाएं अच्छा लाभ अर्जित कर सकती है कयोंकि आज के समय में औरत और मर्द दोनों अगर व्यवसायिक जीवन बतीत कर रहें है तो ही वो अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते है।  उपरोक्त शब्द केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री विजय सांपला ने गांव चौहाल में भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की सचिव निति तलवाड की अध्यक्षता में महिलाओं के भव्य समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे।

Advertisements

सांपला ने कहा कि जो महिलाएं पहले से सैल्फ हैल्थ समूह बनाकर समान बना रही है उन्हे मार्किट में अपना समान बेचने में कोई दिक्त ना आए , इसके लिए वो प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि सभी सैल्फ हैल्थ समूह का समान एक छत के नीचे बिके ऐसी व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर भारत गौरव महिला प्रदेश अध्यक्ष पार्षद नीति तलवाड ने कहा कि महिलाओं की जीवन स्तर आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके इसके लिए भारत गौैरव की ओर से प्रयास किए जा रहे है।

उन्होने कहा कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम लागू किए जाऐगें जिससे महिलाएं अपने गांव बैठ कर रोजी रोटी कमा सकें। इस मौके पर भाजपा नेत्री सुरिन्द्र कौर, गुरदेव कौर, आशा रानी, अवनीता रानी, नरेन्द्र कौर, शुकला देवी, रानी, विक्कर सिंह, चमन लाल, बलबिन्द्र कुमार, राज कुमार, मूर्ति देवी, चरण दास, जीवन कुमार,. हरभजन सिंह, भजन सिंह मटृी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here