गांव जौड़ा निवासियों ने नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए किया कमेटी का गठन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव जौड़ा निवासियों ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर 15 सदस्य कमेटी का किया गठन। राज्य भर में नशे के खिलाफ चल रही लोक लहर के तहत ब्लाक टांडा के गाँव जौड़ा निवसीयों ने भी नशे की इस गंभीर समस्या से लडऩे के लिए कमेटी का गठन किया। गुरुद्वारा गुरु रवीदास जी महाराज में गांव निवासियों  विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक दौरान गांव निवासियों ने नशा बेचने वाले समाज विरोधी तत्वों को काबू करने के लिए एकजुट होते हुए इस लड़ाई को लडऩे के लिए सर्वसम्मति के साथ 15 सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है। बैठक दौरान सुखवीर सिंह सुक्खा, दर्शन सिंह, प्रेमजीत सिंह व हरविंदर सिंह ने अपने गांव तथा पूरे राज्य में चल रहे नशे के प्रसार पर गहरी चिंता व्यक्त की।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने बताया कि वे नशे को जड़ से ख़तम करने के मकसद से ही एकजुट हुए हैं तथा अब अपने गांव में किसी भी व्यक्ती को नशा नहीं बेचने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल से लोगों को निकलने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। सात ही साथ नशा बेचने वालों के साथ पूरी सख़्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा की नवगठित कमेटी तथा गांव निवासी नशे का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में समय समय पर पुलिस प्रसाशन को सूचित करते रहेंगे। अगर पुलिस ने कोई भी उचित कार्यवाई नहीं की तो गांव निवासी अपने तरीके से ऐसे नशा बेचने वालों से निपटेंगे। इस दौरान जसवीर सिंह, गुरजीत सिंह, दलवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, दार शाह, गुरिंदर पाल सिंह, कुलविंदर सिंह नरवाल, गगनदीप सिंह, हरिंदरपाल सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here