रात को पुलिस ने उठाया युवक, लोगों का रोष देख छोड़ा

शाम चौरासी : आज 19 जुलाई को शाम चौरासी पुलिस चौंकी में बसपा पार्टी के लोगों ने पुलिस के खिलाफ धरना लगा दिया। धरने का कारन पुलिस द्वारा रात को एक युवक को उठाया जाना था। धरने के दौरान बसपा के लोगों चौंकी में पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के  नारे लगाकर शाम चौरासी में बिक रहे खुलेयाम नशे के विरुद्ध भी नारेबाजी की | धरना लगाने वालों बसपा पार्टी के सरबजीत फत्तू और डॉ जस्सी रंधावा बरोटा के साथ आए पार्टी लोगों ने बताया कि उनकी पार्टी के वर्कर बलविंदर बिलू पुत्र देस राज के घर रात तक़रीबन साढ़े 11 वजे अपने घर के बाहर सांप निकल गया था जिसे मारने के बिलु के साथ चार आदमी सांप मारने के लिए खड़े थे तो दो पुलिस मुलजिम उने आकर बोलने लगे कि अपने घरों में चले जाओं नहीं तो तुम अंदर कर देंगे। उन्होंने कहा कि भो तो अपने घर के बाहर निकले सांप को मार रहे है, तो उसको पुलिस ने बिना कारण रात को अपने घर के ही बाहर खड़े होने पर उठा लिया, बिलू के द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस वालों ने उससे गलत व्यवहार किया | उन्होंने कहा कि जब उसे चौंकी लेकर आए तो पुलिस के मुलाजिम उसके ऊपर झूठा पर्चा दर्ज करने की धमकी देने लगे | उसने कहा कि जब उनकी पार्टी के अगु राजेश कुमार, सरबजीत फत्तू, राजू, कमलदेव और हरजीत भीमा ने रात को चौंकी जाकर बिलु को उठाने का कारण पूछा तो पुलिस मुलाजिमों ने कहा को हमने इसको 109 धारा के अधीन उठाया है | इस मोके पर रात को पार्टी के नेताओं के समझाने पर बिलु को छोड़ा | इस अवसर पर मनदीप कलसी इंचाज हल्का शाम चौरासी, जगमोहन सजना, मनोज ठेकेदार, राजा लंबड़दार कठार, डॉ रामपाल मानकों, राजेश कुमार शाम चौरासी, मदन कुमार बिटू शहरी प्रधान, हैप्पी फंबिया, सुखविंदर घोषा शाम चौरासी, सरबजीत फत्तू, हरजीत भीमा, परविंदर जस्सी, संतोख रमला, रविंदर बिलु, जगतार देनी, बलविंदर कोटला, मनदीप सहजोवाल, हैप्पी धामियाँ, गुरमीत बडाला माही, लक्की नर, राजेश जक्खू, रोमी शाम चौरासी, सुखविंदर जस्सल, शमी नर, सुनील, लक्की, शादी लाल तलवंडी, दीपा और मणि कोटला के इलावा और बहुत सारे पार्टी अगुओं ने चौंकी के बहार धरना लगाया दिया | इस मोके जब चौकी इंचाज राजविंदर से बात कि तो उसने कहा की यह घटना रात एक वजे की है न कि साढ़े 11 वजे कि हमारे मुलाजिम रात को गश्त कर रहे थे तो उन्होंने बलविंदर बिलु इतनी रात को बाहर घूमे का कारण पूछा तो उसने मुलाजिमों को सही जवाब नहीं दिया और गलत बोलने लगा जिसपर उसको जांच के लिए चौंकी लिजाया गया था और उसको उनके मुलाजिमों ने कोई धमकी नहीं दी |

Advertisements

चौंकी इंचार्ज के समझाने पर हुए शांत : जब पुलिस चौंकी में बसपा के लोगों ने धरना लगा कर पुलिस पर्शाशन के खिलाफ नारेबाजी की तो लोगों का एक ही जवाब था चौंकी इंचार्ज राजविंदर सिंह लोगों से माफ़ी मांगे और दोबारा किसी नागरिक को बिना वजा न तंग क्या जाए | इस के बाद चौंकी इंचार्ज राजविंदर सिंह ने लोगों को समझाया और दोबारा ऐसा न होने का विश्वाश दिलाया जिसके चलते धरना ख़तम कर दिया गया |
कैप्शन : शाम चौरासी पुलिस चौंकी में धरना लगाकर पुलिस पर्शाशन के खिलाफ नारेबाजी करते बसपा अगु |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here