नन्हें विद्यार्थियों को करवाया रंगों से अवगत

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में नर्सरी विंग के विद्यार्थियों को रंगों के नाम तथा पहचान के बारे में जानकारी देने हेतु ‘कला ज्ञान’ विषय के तहत ‘डाट टू डाट’ तथा ‘कलर नंबर कोड’ गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों का प्री ड्रा पेटिंगज में रंग भरने का मुकाबला करवाया गया। इस मुकाबले में एल.के.जी. तथा यू.के.जी. कक्षा के छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Advertisements

मुकाबले में आरूहि सैनी, दर्पण, तनिष्क भरवाल ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सूद ने विजेतायों को सम्मानित करते हुए सभी छात्रों को ऐसे मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुकाबले को सफल बनाने के लिए कुआरडीनेटर मीनू सूद, बीना चतुर्वेदी, बलजिंदर कौर, अर्चना, रीटा कुमारी, शोभना तथा कर्मजीत ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here