बच्चों ने सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम पेश कर मोहा मन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल राम कालोनी कैंप में पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के बच्चों का दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सोलो डांस, गीत, स्किट आदि के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्धा एवं भागड़ा तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया।

Advertisements

इस मौके पर प्रिं. जियो मोरिया ने सभी अभिभावकों का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अन्य गतिविधियों में लिप्त रखा जाना भी बेहद जरुरी है ताकि वह अपने समाज, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरुक हो सकें तथा देश के विकास में अपना अहम योगदान डालने के काबिल बन सकें। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने जिस उत्साह के साथ भाग लिया है, उससे निश्चित तौर पर उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने बच्चों को उनकी मेहनत के लिए सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here