शहर निवासियों को ट्रैफिक समस्या से दिलाई जाएगी निजात: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर शहर के अतिक्रमण एवं ट्रैफिक समस्या से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रीन व्यू पार्क के समक्ष लगने वाली रेहडिय़ों के कारण शाम के समय वहां पर शहर निवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसका हल निकालते हुए रेहड़ी वालों को कचहरी के समीप पुड़ा की जगह के पास रेहडिय़ां लगाने की इजाजत दी गई है। जिन्हें जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की उपस्थिति में यहां पर शिफ्ट करवाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि रेहड़ी वाले जोकि काफी समय से पार्क के समक्ष अपना रोजगार चला रहे थे का रोजगार प्रभावित न हो इसलिए पार्क के समीप ही कचहरी के पास पड़ी यह खाली जगह पर रेहडिय़ां लगवाई गई हैं। इस मार्ग पर ट्रैफिक कम होने के कारण यहां पर जाम जैसे हालात पैदा नहीं होंगे और किसी अप्रिय घटना से भी बचाव रहेगा।

Advertisements

इस मौके पर जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन, नगर निगम कमिशनर बलबीर राज, एस.डी.एम. रुपिंदरपाल सिंह, नगर निगम के सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी, पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा, एस.डी.ओ. कुलदीप, चीफ सेनेटेरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन राजिंदर कुमार, डी.एस.पी. सिटी अनिल कोहली, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, दीपक पुरी, पूर्व पार्षद कर्मवीर बाली, एडवोकेट धरमिंदर दादरा, कश्मीर सिंह तथा सुनीश जैन आदि मौजूद थे।

ग्रीन व्यू पार्क के समक्ष लगने वाली रेहडिय़ां अब लगेंगी कचहरी के पास, अरोड़ा की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने शिफ्ट करवाई रेहडिय़ां

उन्होंने रेहड़ी वालों को विश्वास दिलाया कि वे इस मार्ग पर अपना काम शुरु करें और एक-दो दिनों में पूडा द्वारा लगाई गई तार को थोड़ा और पीछे करके उनकी रेहडिय़ां सडक़ से और पीछे लगवाने हेतु जगह प्रदान कर दी जाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और जगहों पर लगने वाली रेहडिय़ों के लिए भी उपयुक्त जगह देखकर उन्हें वहां शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा शहर के भीतर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए एवं उन्हें दुकान की हद में सामान रखने की नसीहत की जाए। अगर कोई निर्देश नहीं मानता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाए, क्योंकि ट्रैफिक की समस्या किसी एक की समस्या नहीं है, बल्कि हर शहर निवासी की समस्या है और इसके निजात के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना होगा एवं सहयोग करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह खुद शहर का दौरा करके कमियों को दूर करके व्यवस्था को सुचारु बनाने में अपना रोल अदा करें। पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि ट्रैफिक संबंधी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए सख्त एवं ठोस कदम उठाए जाए।

इस मौके पर जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन, नगर निगम कमिशनर बलबीर राज, एस.डी.एम. रुपिंदरपाल सिंह, नगर निगम के सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी, पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा, एस.डी.ओ. कुलदीप, चीफ सेनेटेरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन राजिंदर कुमार, डी.एस.पी. सिटी अनिल कोहली, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, दीपक पुरी, पूर्व पार्षद कर्मवीर बाली, एडवोकेट धरमिंदर दादरा, कश्मीर सिंह तथा सुनीश जैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here