महात्मा गांधी सरबत्त विकास योजना तहत गांव हरसी पिंड में पहचान कैंप आयोजित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रिषीपाल। महात्मा गांधी सरबत्त विकास योजना के अंतर्गत ब्लॉक विकास और पंचायत विभाग ने गांव हरसी पिंड में एक पहचान कैंप का आयोजन किया जिस में सीनियर कांग्रेस नेता जोगिन्दर सिंह गिलजियां मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। नोडल अफसर संजीव कुमार की देख रेख में लगाए गए इस कैंप में हरसी पिंड के साथ साथ शालापुर, मूनक कलां, मूनक खुर्द, बोलेवाल, राजपुर गहोत, लोधीचक्क, मलकपुर बोदल, बोदल कोटली, झज्जी पिंड, चतोवाल, सोहियां और दरगाहेड़ी गावों के लोगों ने भी सेवाओं का लाभ उठाया। कैंप के दौरान अलग अलग विभागों ने पंजाब सरकार की और से चलाई जा रही स्कीमों के लिए लाभार्थियों की पहचान की।

Advertisements

इस अवसर पर जोगिंदर सिंह गिलजियां ने पंजाब की कैप्टिन सरकार की और से चलाई जा रही लोक भलाई स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने के लिए कहा गिलजियां ने जरुरतमंद लोगों को ही इन स्कीमों के लिए आवेदन करने की अपील की और अधिकारीयों को लोगों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कहा। इस अवसर पर अलग अलग विभागों के अधिकारियों के इलावा सिमरन सैनी, खेतीबाड़ी अफसर टांडा डा सतनाम सिंह, खेती विकास अफसर टांडा डा हरप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह गोरा, प्रीत मोहन सिंह हैप्पी, सरपंच रछपाल सिंह, रघुवीर सिंह, किशन सिंह, ओमप्रकाश, हरी सिंह, कैप्टन गुरजीत सिंह, बलवंत सिंह, सुरिंदर सिंह, धरम सिंह, मनप्रीत सिंह, सुपरवाइजर रेनू बाला, परमिंदर कौर, जसप्रीत कौर, अंजलि शर्मा, नरिंदर कौर, इंस्पेक्टर पंकज जम्वाल, बलजीत कुमार, नवदीप पाल कौर, बलबीर कौर, एमपी हरसी पिंड, गीता रानी, सुषमा कुमारी, बलविंदर कौर के इलावा बड़ी गिनती में लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here