निष्काम भाव से भक्ति करने वाले को मांगने की जरूरत नहीं पड़ती : एच एस चावला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से माहिलपुर में संत निरंकारी सत्संग भवन की नई इमारत का उदघाटन मैंबर इंचार्ज महात्मा एच एस चावला जी लुधियाना ने किया। इस दौरान संत निरंकारी सत्संग भवन माहिलपुर में मुखी माता नछत्तर कौर के नेतृत्व में एक संत समागम का आयोजन किया गया। मैंबर इंचार्ज महात्मा हरभजन सिंह चावला जी का माहिलपुर भवन पर पहुंचने पर प्रबंधकों की ओर से स्वागत किया गया। समागम के दौरान महात्मा एच.एस. चावला जी ने कहा कि आज का मानव संसारिक सुखों की प्राप्ति के लिए भक्ति कर रहा है, जिससे इंसान को संसारिक सुख तो हासिल हो जाते है लेकिन अध्यात्मिक सुख की प्राप्ति नहीं होती।

Advertisements

जो भक्ति निष्काम भाव से भक्ति करता है उसे तीनों लोगों के सुख अपने आप ही मिलते है तथा अध्यात्मिक सुख की प्राप्ति हो जाती है। ऐसी भक्ति का केवल पूर्ण सतगुरु की शरण में जाकर इस निरंकार की जानकारी हासिल करने के बाद ही पता चलता है। उन्होंने सतगुरु की महिमा का ब्यान करते हुए कहा कि सतगुरु भावना को देखता है। उन्होंने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि हमें हर समय निरंकार का शुक्राना अदा करना है, सेवा,सिमरन व सत्संग का प्राथमिकता देनी है। अंत में मुखी माता नछत्तर कौर जी ने महात्मा एच.एस.चावला, आए हुए ब्राचों के पदाधिकारियों व संगतों का धन्यवाद किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here