पानी बचाओ, पंजाब बचाओ के बैनर तले जलाया गया कोकाकोला फैक्ट्री का पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तले कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ दिए जा रहे धरने के तहत आज 15 सितंबर को वीर प्रताप राणा की अध्यक्षता में कोका कोला फैक्ट्री का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर वीर प्रताप राणा ने कहा कि अब हम पानी नहीं बचाएंगे तो आने वाली पीढिया हमें कोसेगी। उन्होंने कहा कोका कोला जैसी फैक्ट्ररिया है वो हमारे शहर का पानी खत्म करके जहां से चले जाएगी। जिसका खामियाजा हमें और हमारी आने वाली पीढिय़ों को भुगताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा और इस लड़ाई में उनका साथ देना होगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनकी अकेलों की लड़ाई नहीं है बल्कि वे प्रदेश व देश की जनता की खातिर यहां बैठे हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर निवासियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी इस संघर्ष में बढ़चढ़ कर उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस लड़ाई में उनका कोई साथ नहीं भी देगा तब भी वह इस संघर्ष को जारी रखेंगे। इस अवसर पर वीर प्रताप राणा, जतिंदर भोलू, विजय कुमार जहानखेलां, विपिन ठाकूर बसी अली, नरिन्दर सिंह, सिमरजीत सिहं बसी अली, मनजीत सिहं बासी मुसतफा, मिन्टा बेदी, रमनप्रीत, गोपी चक्क साधू, पिन्की बसी मुस्तफा, रजनी बसी मुस्तफा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here