डायरिया पर राजनीति के स्थान पर मरीजों का हर संभव सहयोग करें राजनीतिक दल एवं संगठन: करणी सेना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गिरिश ओहरी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक जिला प्रधान लक्की ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम सिंह साबा एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष बैनी मिनहास विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर नरोत्तम सिंह साबा, बैनी मिनहास एवं लक्की ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि होशियारपुर में डायरिया एक महामारी का रुप धारण करता जा रहा है तथा इस पर काबू पाने के लिए सरकार एवं प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी आगे आना चाहिए, क्योंकि यह हम सभी की समस्या है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है और इस पर राजनीति करने की बजाए सभी राजनीकित पार्टियों को आपसी मतभेद भूलकर ऐसे समय में एक मंच पर आना चाहिए न कि एक दूसरे में कमियां निकालकर अपने फर्ज से भागना चाहिए।

Advertisements

नरोत्तम सिंह साबा, बैनी मिनहास एवं लक्की ठाकुर ने कहा कि करणी सेना की तरफ से भी डायरिया प्रभावित मरीजों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है तथा जब तक इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जाता तब तक करणी सेना की तरफ से सहयोग कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके तहत मरीजों को फल एवं अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में कैफी अच्छे प्रबंध हैं और डाक्टर एवं स्टाफ सदस्य पूरी मेहनत से मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या अधिक होने पर कुछ परेशानी तो होती है, मगर हमें उन परेशानियों से घबराना नहीं है बल्कि स्टाफ को सहयोग करके मरीजों के कुशल होने की प्रार्थना करनी होगी तभी हम इस पर काबू पा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन दिनों को ध्यान में रखते हुए खाने पीने की वस्तुओं को पूरी तरह से ढक कर रखें और बाहर के खाने का परहेज करें। पानी को उबाल कर पीएं एवं प्रिज के ठंडे पानी से परहेज करें। जरा सी भी तबीयत खराब होने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श करें। ऐसा करने से हम डायरिया या अन्य किसी भी प्रकार की जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं। इस मौके पर अरविंद ठाकुर, मोंटी ठाकुर, निशांत चिन, दीपक गुलेरिया, हरमन परमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here