सेंट सोल्जर में नन्हें-मुन्ने बच्चों की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

होशियारपुर/गढ़दीवाला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में नन्हें-मुन्ने छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने भगत सिंह, फौजी, डाक्टर, पंजाबण, परी, पंडित तथा कुड़ता पजामा पहन कर सरदार का भेष बनाकर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा नन्हें छात्रों ने गिद्दा, भंगड़ा, कविता, गीत, सोलो डांस और माडलिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस दौरान पानी बचाने, पेड़ लगाने, नशे का त्याग, ट्रैफिक नियमों की पालना करने तथा रोजाना अखबार पढऩे का संदेश देने वाले लिबास पहने छात्र सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका अध्यापिका रेनू बाला, हरजीत कौर, कमलजीत कौर तथा गुरप्रीत सिंह सहोता ने निभाई। प्रतियोगिता में नर्सरी की निहारिका प्रथम, गुरदीप दूसरे तथा हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहे।

एल.के.जी. के इसलीन, चाहत ओर सुखजोत, यू.के.जी. के फलक, लवलीन, पलक तथा लवजोत ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेतायों को स्कूल प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने में मदद करती हैं। इस लिए सभी विद्यार्थियों को इन मुकाबलों में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here