शहबाज़पुर स्कूल: विज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने सीखे विज्ञान के गुर

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शहबाज़पुर टांडा में विज्ञान उत्सव मनाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिंसिपल राकेश शर्मा और प्रशासिका मनीषा संगर की अगवाई में करवाए गए इस समागम में उप चेयरपर्सन कमलेश कौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisements

स्कूल के साईस अध्यापकों की देख रेख में करवाए गए विज्ञान उत्सव में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रोज़ाना जि़ंदगी में विज्ञान विषय के विभिन्न टॉपिक्स जैसे चुंबकीय आकर्षण, ताप, खेतीबाड़ी, ऊर्जा, बिजली इत्यादि से संबंधित विभिन्न मॉडल बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य मेहमान कमलेश कौर और प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बच्चों और साइंस टीचर्स की उनके काम के लिए खूब प्रशंसा की।

इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल उमेश कुमार, मैनेजर करनजीत, तरन सैनी, पूनम, प्रभजोत कौर, जगप्रीत कौर, नेहा, संजीव शर्मा, बिक्रमजीत सिंह के अलावा स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here