मोदी से मिलेगें पंजाब व हरियाणा के 200 किसान: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का किसानों की आमदन को 2022 तक दुगना करने का सपना साकार करने के लिए केन्द्र सरकार व संगठन ने कार्य शुरु कर दिया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब व हरियाणा के 200 किसानों से विज्ञान भवन नई दिल्ली में मुलाकात करेंगें। उपरोक्त जानकारी पंजाब यूथ डिवेलप्मेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ आज 50 किसानों को दिल्ली रवाना करते हुए कहे। तलवाड ने बताया कि 100 किसान हरियाणा व 100 किसान पंजाब से भाग लेगें, जिसमें 50 किसान होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से होगें।

Advertisements

तलवाड ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा धर्मेन्द्र प्रधान जी के नेतृत्व में इस सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक किसानों और सरकार के बीच पहले कई तरह के विभाग होते थे पर अब किसान सीधे प्रधानमंत्री जी से बात कर उन्हे यथाशक्ति से अवगत करवाएगें, जिसके बीच बेहतर परिणाम आएगें। इस मौके पर किरपाल सिंह, हरी ओम नंबरदार, संजीव पंचनगलां, बाल कृष्ण, कुलदीप बाबू, हरप्रीत सेठी, राज कुमार, हरप्रीत सिंह,राहुल, ताजिन्द्र सिंह, तरुण आरोडा, लाजवंत सिंह लाडी, अमरजीत सिंह, तिलक राज, सुरिन्द्र सिंह, बालकष्ण सिंह, आशीष, हरदियाल सिंह, सतिन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here