मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामैंट 27 अगस्त से

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जिला प्रसाशन की ओर से टांडा में फुटबाल टूर्नामैंट टांडा में 27 , 28 तथा 30 अगस्त को करवाया जाएगा। जिला प्रसाशन तथा ओलापिक एसोसिएशन द्वारा करवाए जाने वाले इस टूर्नामैंट संबंधी जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने टांडा में खेल मैदान का दौरा किया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा ( लडक़े ) में हो रहे इस टूर्नामेंट की तयारीओं का जायज़ा लेने के लिए खेल मैदान का दौरा किया गया।

Advertisements

इस दौरान स्कूल के मैदान की देखरेख कर रही संस्था लोक इंक्लाब मंच के सदस्यों की मौजूदगी में जिला खेल अफसर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि डीसी ईशा कालीआ के नेतृत्व में नशा छड्डो ते खेडां नू अपनाओ संदेश के अधीन होने वाले इस टूर्नामैंट दौरान अंडर 19 वर्ग में टांडा, दसूहा , मुकेरीयां से संबंधी स्कूलों की टीमें इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेंगी।

विजेता टीमों को नगद इनाम भी दिए जाएंगे। इस दौरान मंच प्रधान मंजीत सिंह खालसा , सरपरस्त हरदीप सिंह खुड्डा ने जिला खेल अधिकारी को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। इस मौके जतिंदर सिंह खख, मंजीत सिंह खालसा, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह संधू, प्रदीप विरली, सुखनिंदर सिंह, कोच ब्रिज मोहन शर्मा, कोच कुलवंत सिंह, मनीपाल सिंह सग्गू, वरुण कुमार, वरिंदर पुंज, जथेदार परमजीत सिंह मूनक, तजिंदर सिंह ढिल्लों, सुखबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here