आतंकवाद को कुचलने के लिए सख्त कार्रवाई करे भारत सरकार:मो. शरीफ

unnamed-2

-इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी का पुनर्गठन किया- 

Advertisements

होशियारपुर। इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के पुनर्गठन करने संबंधी एक बैठक चेयरमैन मास्टर मो. शरीफ की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से मोहम्मद खुर्शीद अहमद को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा डा. जमील बाली को महासचिव, हाजी गुलाम हुसैल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बहादुर खान को उपाध्यक्ष, असलम मोहम्मद को कोषाध्यक्ष तथा सबीर आलम को सचिव, मोहम्मद रोशन को कार्यकारी सद्स्य तथा मलिक फरहत रफी, कश्मीर मोहम्मद, यासिन मोहम्मद, मुरीद अली व ईश्वर अली को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस मौके पर चेयरमैन मो. शरीफ ने कहा कि देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व शांति का संदेश देता है और अगर कोई हमारी शांति को भंग करेगा तो पूरा देश एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। मो. शरीफ ने कहा कि उरी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को पूरा देश नमन कर रहा है तथा आज वक्त आ गया है कि भारत सरकार पूरी ताकत से आतंकवाद का सिर कुचल दे। मो. शरीफ की इस बात का समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here