स्वदेशी जागरण मंच ने गांव चक्क साधू निवासियों को कोका कोला फैक्ट्री के विरोध में किया जागरूक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। कोका कोला कम्पनी द्वारा होशियारपुर के गांव महिलावाली में लगाए जा रहे कोका कोला प्लांट के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिला संयोजक सुशील दत्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन गांव चक्क साधु में किया गया।

Advertisements

इस बैठक मेंं मंच के अखिल भारतीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख कृष्ण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच होशियारपुर जिला के आस-पास के गांवों के सरपंच व अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए। कृष्ण शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कोका कोला प्लांट लगने पर इस क्षेत्र में होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया। इस बैठक में कोका कोला कंपनी को बंद करवाने के बारे में जो कमेटी ‘वातावरण और जल सम्भाल समीति’ बनी थी उसकी जिले की पहली बैठक थी।

इस बैठक में इस समीति के सह संयोजक राज कुमार के ईलावा गांव के 16 से भी ज्यादा गणमान्य गांव निवासी उपस्थित थे। इस बैठक में कृष्ण जी ने कहा कि कोका कोला का यह प्लांट महिलावाली गाँव में लग रहा है। यह ईलाका कंडी क्षेत्र के अधीन आता है जहां का पानी स्तर पहले ही बहुत नीचे जा चुका है और कंपनी द्वारा कोका कोला बनाने के लिए और पानी निकालने से धरती में पानी की मात्रा काफी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोका कोला बनाने से जो व्यर्थ पानी बचेगा वह खेतों में फैंका जाएगा जिससे कि वातावरण और खेती में प्रदूषण फैल जाएगा जिससे कि कई तरह की जानलेवा बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहेगा।

कृष्ण ने कम्पनी द्वारा ईलाके के लोगों को झूठे रोजगार देने का वायदा किया है उसको भी पूरी तरह से गलत करार दिया। गाँव के लोगों ने कृष्ण जी के विचार सुन कर कहा कि हम कोका कोला को बंद करवाने में कमेटी के साथ डट कर खड़े रहेंगे और जब तक कम्पनी बंद न हो हम चुप नही बैठेंगे। गांव वासियों ने कहा कि इस आन्दोलन में वे कमेटी का तन, मन और धन से साथ देंगे। इस बैठक में अजय गुप्ता व विनय कुमार भी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here