मिल्क प्लांट इम्पलाईज यूनियन ने मांगों संबंधी की गेट रैली

होशियारपुुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। मिल्क प्लांट एम्पलाईज यूनियन होशिायपुर ने मांगों संबंधी प्रधान बहादर सिंह की अध्यक्षता गेट रैली की गई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार पूरी पैंशन देने के बारे में जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि काफी समय से हमारे वर्करों को तनख्वाह समय पर नहीं दी जाती, जिससे बहुत सारे मुलाजिमों को बच्चों की स्कूल की फीस जुर्माने के साथ देनी पड़ रही है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से फैसले के मुताबिक उन्हें पूरी पेंशन दी जाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पक्के मुलाजिमों को 1 तिथि से तथा कच्चे मुलाजिमों को 7 तिथि से पहले वेतन दिया जाए, इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि 5 प्रतिशत अंडर लीफ का 15 महीने का बकाया तुरंत दिया जाए, कांट्रैक्ट वर्करों को तुजरबे के आधार पर उन्हें अपग्रेड किया जाए, मुलाजिमों को फैक्ट्री सिस्टम बंद करके उनकी नियुक्ति पक्के तौर पर की जाए तथा 11 महीने बाद ब्रेकडालने का फैसला वापिस लिया जाए। इस अवसर पर बलजीत सिंह, ओंकार सिंह, कृष्ण चंद, परविंदर सिंह, जगदीप कुमार, अमरजीत सिंह, महिंद्र पल, कर्मचंद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here