अकाली सरपंच के गुंडों का आतंक, बुजुर्ग की निर्मम पिटाई की

ajmersingh
-उपचाराधीन बुजुर्ग अजमेर सिंह ने सरपंच पर लगाए आरोप-सरपंच ने आरोप किए सिरे से खारिज- पंजाब। पंजाब में एक तरफ जहां अकाली दल अपनी छवि को सुधारने के लिए अलग-अलग नीतियों के तहत काम कर रहा है, बावजूद इसके अकाली नेताओं व सरपंचों और उनसे जुड़े समर्थकों द्वारा समाज विरोधी गतिविधियों को अंजाम देकर अकाली दल की छवि को धूमिल करने के प्रयास जारी हैं। अभी मोगा में एक अकाली सरपंच द्वारा गर्भवती नर्स के साथ मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मुख्यमंत्री के जिला मुक्तसर में अकाली सरपंच के लोगों द्वारा कथित तौर पर एक बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीट दिया, क्योंकि वे सरकार के खिलाफ बोलता था। इस मामले ने सरकार के कानून व्यवस्था के दावों पर प्रश्न चिंह लगा दिया है। बठिंडा के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग अजमेर सिंह ने बताया कि वह गांव गुरूसर का निवासी है तथा गांव के अकाली सरपंच ने उसे इसलिए अपने लोगों से पिटवाया था कि क्योंकि वह सरकार की निदा करता था। ए.बी.पी. सांझा से लिए गए समाचार अनुसार बुजुर्ग का दावा है कि उसे एक बार नहीं बल्कि दो बार पिटवाया गया। पहले तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पीटा। परन्तु जब वह अस्पताल में भर्ती था तो एक व्यक्ति उसके पास समझौते के लिए आया था और जब वह उसके साथ गांव जा रहा था तो रास्ते में खड़े सरपंच के लोगों ने उसे फिर से बुरी तरह से पीटा और उसे सडक़ पर घसीटा। रात का समय होने के चलते जब हमलावरों ने किसी को आते देखा तो वह उसे सडक़प र छोड़ फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने उसके घर सूचना दी और उसे अस्पताल भर्ती करवाया। उसने बताया कि इस बाबत उसने पुलिस को शिकायत दी, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बारे में गांव के सरपंच नायब सिंह का कहना है कि अजमेर सिंह का झगड़ा तो हुआ है, परन्तु इसमें उसका कोई हाथ नहीं है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here