14 सितंबर से होगा तीन दिवसीय गुरशरन सिंह रंगमंच उत्सव

चंडीगढ़,(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कला परिषद की सरप्रस्ती के अधीन चल रही पंजाब संगीत नाटक अकादमी द्वारा तीन दिवसीय गुरशरन सिंह रंगमंच उत्सव 14 सितंबर से 16 सितंबर 2018 तक मोगा के कामरेड सतीश लांबा ऑडीटोरियम में करवाया जा रहा है। अकादमी के प्रधान केवल धालीवाल ने बताया कि परिषद के चेयरमैन डा.सुरजीत पातर के नेतृत्व में अकादमी द्वारा समय-समय पर नाटक उत्सव करवाए जाते हैं।

Advertisements

इसी श्रृंखला में ही करवाया जा रहा यह रंगमंच उत्सव भाजी गुरशरन सिंह के जन्म दिवस को समर्पित है। इस रंगमंच उत्सव में तीन दिन नाटकों का मंचन होगा और यह प्रोग्राम प्रतिदिन शाम छह बजे शुरू होगा। इस रंगमंच उत्सव का उदघाटन पंजाबी साहित्यकार बलदेव सिंह मोगा करेंगे तथा उद्घाटन समागम की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार के.एल. गर्ग करेंगे। अकादमी के सचिव प्रीतम रुपाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 14 सितंबर को रैड आर्टस मोगा द्वारा दीप जगदीप द्वारा लिखित और दीपक निआज़ द्वारा निर्देशित नाटक ‘आर्डर-आर्डर आर्डर’ पेश किया जायेगा।

15 सितंबर को चंडीगढ़ स्कूल ऑफ नाटक की तरफ से गुरशरन सिंह रचित 2 नाटक ‘हवाई गोले’ और ‘कंमीआं दा वेहड़ा’ युवा निर्देशक इकत्र सिंह द्वारा पेश किया जाएगा। अंतिम दिन 16 सितंबर को अलंकार थियेटर चंडीगढ़ द्वारा चंगेज आईतमातोव के जगत प्रसिद्ध नावल ‘दुशेन’ पर आधारित नाटक ‘पहला अध्यापक’ चक्रेश कुमार का निर्देशन पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here